राजेश प्रसाद गुप्ताअंबिकापुर – संकुल संकुल केंद्र गुमगराकला के तहत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला गुमगराकला में पालक शिक्षक मेगा बैठक रखा गया| जिसमें संकुल प्रभारी विनोद कुमार गुप्ता संकुल प्राचार्य नारायण साय के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी सीईओ श्रीमती डॉक्टर स्वेच्छा सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही|कार्यक्रम का संचालन शिवव्रत पावले के द्वारा किया गया इस दौरान एसएमडीसी सदस्य सरपंच पंच पालक अभिभावक अधिक संख्या में उपस्थित रहे| सर्वप्रथम सीईओ श्रीमती डॉक्टर स्वेच्छा सिंह, सरपंच श्रीमती कलावती उर्रे द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पण पूजन अर्चन किया गया तत्पश्चात उपस्थित सीईओ श्रीमती सिंह सहित गणमान्य प्रतिनिधियों अभिभावकों पालकों का पुष्प गुच्छ के माध्यम से हार्दिक स्वागत किया गया| संबोधन में सीईओ श्रीमती सिंह ने कहा-पालक शिक्षक बैठक बहुत ही जरूरी है क्योंकि बच्चे के भविष्य रूपी गाड़ी के पालक शिक्षक दो पहिए है| दोनों पहियों में यदि एक भी कमजोर होगा तो निश्चित रूप से बच्चे की भविष्य रूपी गाड़ी बाधित होगी| आगे उन्होंने मेगा बैठक के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा-बच्चों के घर का वातावरण पढ़ाई का माहौल हो बच्चों के दिनचर्या पर ध्यान पालक रखें बच्चा बेझिझक बोलना सीखे और अपने विचारों को तर्क युक्त रख सके| बच्चों की अकादमी प्रगति एवं परीक्षा पर भी ध्यान रखा जाए बस्ता रहित शनिवार को गतिविधि पर खेल गतिविधि को भी स्थान दिया जावे| विद्यार्थियों के आयु/कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं घोषणा की जानकारी देना जाति आय निवास प्रमाण पत्र बनाने में दोनों की भूमिका रहना चाहिए न्यौता भोजन भी जन सहयोग से करना है|विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं/छात्रवृत्ति एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी भी बच्चों को मिलती रहे|पोक्सो एक्ट का व्यापक प्रचार प्रसार नियमित रूप से करना है डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराते रहना है| ई जादुई पिटारा एवं डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से बच्चों को नियमित सीखने का प्रयास करते रहें फिर अभिभावकों से परस्पर औपचारिक चर्चाएं की पूर्व सरपंच लोकनाथ उर्र एवं सरपंच श्रीमती कलावती उर्रे ने भी सभी को संबोधित करते हुए अपने विचार दिए विनोद कुमार गुप्ता के द्वारा कार्यक्रम का आभार व्यक्त किया गया इस दौरान पूर्व सरपंच लोकनाथ उररे ,सरपंच श्रीमती कलावती उर्रे सरपंच पति शिव प्रसाद एसएमसी अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू रमेश साहू कपूर साहू आदि गणमान्य नागरिक काफी संख्या में उपस्थित थे
पालक शिक्षक बैठक बहुत ही जरूरी है क्योंकि बच्चे के भविष्य रूपी गाड़ी के पालक शिक्षक दो पहिए
RELATED ARTICLES