राजेश प्रसाद गुप्ताअंबिकापुर -भारत स्काउट गाइड की जिला स्तरीय टीम राज्य स्तरीय एडवेंचर हाईक व्यक्तित्व विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन शिविर जलकी, सिरपुर में शामिल होकर सकुशल वापस लौटे। इस एडवेंचर कार्यक्रम में स्काउट/ गाईड, रोवर/ रेंजर को शामिल कराया गया था। इस कार्यक्रम में भाग लेने सूरजपुर से 38 स्काउट गाईड, रोवर रेंजर और दो प्रभारी सहित 40 लोगों की टीम सूरजपुर रोड से रवाना हुई थी। सिरपुर पहुँचने के पश्चात एलोसी भावेश चंद्राकर ने सभी का स्वागत किया। तत्पश्चात स्काउट गाईड, रोवर रेंजर को पालू पॉली हाउस ले जाया गया जहाँ अनेक प्रकार के फूलों की खेती की जानकारी दी जिसमें महत्वपूर्ण गुलाब फूल की खेती है साथ ही विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे जिसमें बादाम, काजू, चीकू, ड्रैगन फ्रूट, चंदन, लाल चंदन, रुद्राक्ष आदि शामिल थे जिसका अवलोकन कराया गया। अगले दिन सभी स्काउट गाईड, रोवर रेंजर को सूरजपुर टीम लीडर अशोक दुबे और कौशिल्या मलिक के द्वारा एडवेंचर जोन में ले जाया गया जहाँ सभी स्काउट गाईड को जीप लाइन, झूला, माउंटेन क्लाइम्बिंग, बोटिंग, तीरंदाजी, फ़ायर जैसे अनेक साहसिक गतिविधियों को पूरा कराया गया और उसके जीवन में महत्वूर्णता की जानकारी दी गई। राज्य स्तरीय एडवेंचर हाईक की जानकारी भारत स्काउट गाइड जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव रोवर लीडर (एचडब्ल्यूबी) देते हुए बताया एडवेंचर में शामिल होने वाले स्काउट गाइड को अनेक साहसिक, मानसिक गतिविधियों में शामिल कराया जाता है जिससे उनके अंदर अनेक कौशल विकसित होते हैं व स्काउट गाइड जीवन में सफल होने आत्मनिर्भर बनते हैं। राज्य स्तरीय एडवेंचर में भाग लेने स्काउट गाइड ने बहुत कुछ सीख कर वापस लौटे हैं जो उनके जीवन के आने वाली अनेक कठिनाइयों को सरलता से दूर करने में मदद मिलेगी। एडवेंचर जलकी, सिरपुर से सूरजपुर की टीम सकुशल वापस लौटने पर जिला संघ सूरजपुर के पदाधिकारी जिला सचिव उमेश गुर्जर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गोवर्धन सिंह, गाइड डीओसी विनीता भगत, मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव, विनय तिवारी, सरिता गोस्वामी, अनामिका भगत, ब्लॉक सचिव कुंजलाल यादव, अशफाक अली, चित्रकांत जायसवाल, विजेंद्र साहू, प्रेमसिंधु मिश्रा सहित पूरी टीम ने स्वागत किया।
स्टेट एडवेंचर से सकुशल लौटे सूरजपुर स्काउट गाईड की टीम**स्काउट गाईड अनेक साहसिक गतिविधियां कर हुए सक्षम
RELATED ARTICLES