Thursday, October 16, 2025
23.1 C
Delhi
Thursday, October 16, 2025
spot_img
HomeChhattisgarhखड़ी फसल पर चला रहे हाइड्रा गाड़ी, फसल रौंदा, बगैर मुआवजा, जीविकाउपार्जन...

खड़ी फसल पर चला रहे हाइड्रा गाड़ी, फसल रौंदा, बगैर मुआवजा, जीविकाउपार्जन मात्र साधन को कर रहे नष्ट

राजेश प्रसाद गुप्ताअंबिकापुर – मामला अमेरा परिक्षेत्र का है जहां विगत माह पूर्व अधिग्रहित भूमि पर सीपीटी गड्ढा खोदे जाने हेतु हाइड्रा मशीन लगाकर कार्य किया जा रहा था जिसको लेकर के किसानों ने काफी विरोध किया था इसके बाद कुछ दिन बाद जिसके जमीन पर मुआवजा प्राप्त नहीं हुआ है वह व्यक्तियों के जमीन की खुदाई के दौरान गिरने से एक कर्मचारी को चोट लगा हुआ था जिसका शिकायत लखनपुर थाना में किए जाने के पश्चात न्यायालय प्रक्रिया से लोग गुजरे अभी वह मामला शांत ही हुआ था कि एक नया मामला सामने आ गया जहां जिस व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर किया गया था उसी के जमीन पर मशीन लगाकर उनके पूरे जमीन को कोयला खोदे जाने हेतु हड़पने का कार्य किया जा रहा है जहां खड़ी धान के फसल पर हाइड्रा मशीन लगाकर खुदाई वर्तमान में की जा रही है

रो रो कर हो रहा परिजनों का बुरा हाल खड़ी फसल पर चल रही गाड़ियां रौंद डाल रहे लाखों का धान

सरगुजा अंचल के किसानों का एकमात्र आर्थिक आय का साधन धान का खेती जहां से लोग अपने पूरे साल भर का दिनचर्या खर्च सहित परिवार के अन्य खर्चो की प्रतिपूर्ति करते हैं लेकिन अब खदान अमेरा प्रबंधन के द्वारा इस खड़ी फसल को मशीन लगाकर कोयला खोदे जाने हेतु और रौंद डाल रहे हैं एवं पूरी तरीका से फसल को बर्बाद कर दे रहे हैं यह दृश्य देखकर पूरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है पर उनका हाल-चाल जाने कोई नहीं आ रहा हालांकि मिली जानकारी अनुसार उस जमीन के मालिक को आज तक मुआवजे के तौर पर एक फूटी कौड़ी तक नहीं मिला इसके बाद भी कोयला खोदे जाने हेतु उक्त व्यक्ति का खेत पर लगे धान को रौंदना मानो अब क्षेत्र में मानवता ही मर चुका है।

प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त व्यक्ति के जमीन का मुआवजा के संबंध में जब क्षेत्र के एसडीएम के पास जानकारी हासिल किया गया पर आज पर्यंत संबंधित क्षेत्र के अधिकारी के द्वारा मुआवजा के संबंध में एक भी जानकारी अधिग्रहित संबंधित किसान को नहीं दी गई, आगे यह देखना होगा की खड़ी फसल पर गाड़ी चलकर पूरी तरीका से फसल को बर्बाद करने वाले लोगों के प्रति कार्यवाही की जाती है या तो पुनः संबंधित व्यक्ति के खिलाफ फिर से कार्यवाही कर उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचाने का कार्य किया जाता है या पूरा परिवार न्याय के आस में सुखें मुंह बैठे के बैठे उसी जगह पर अपना जीवन गुजर जाते हैं यह तो आने वाला समय ही बताएं

इन किसानों का फसल रौंद रहे– महेंद्र प्रसाद राजवाड़े, लखपत राम राजवाड़े और शिवपाल राजवाड़े पिता बेसाहू राम राजवाड़े यह सभी किसान हैं जिनका जमीन खदान से लगा हुआ है।

ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि मंत्री पर्यटन मंत्री राजेश अग्रवाल के शपथ ग्रहण शपथ ग्रहण के ठीक 1 घंटे के अंदर ही अमेरा खदान का जो विस्तार था निजी जमीन पर काम करना चालू कर दिया ! एसईसीएल के द्वार पुलिस बल लगाकर बड़े पैमाने पर मशीन से काम करवाया जा रहा था, ग्रामीणों को जानकारी प्राप्त होने पर तत्काल वहां पहुंचे! वहां पहुंचें एक बात देखें कि एसईसीएल के जितने भी अधिकारी कर्मचारी सभी डंडा लेकर खड़े थे और जो बाहर से आये सुरक्षा गार्ड भी डंडा और बंदूक लेकर खड़े थे! ग्रामीण रोक लगाने के लिए प्रयास करते रहें रोक नहीं लगने पर महिलाएं वहां रोते बिलखते दिख रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!