कम्पनी के गोली मारने की धमकी से सहमे हुए है ग्रामीण
अम्बिकापुर – विगत वर्षों से संचालित अमेरा कोल परियोजना के विस्तार को लेकर विगत दिन से ग्रामीण काफी आंदोलन कर रहे हैं गत दिन कुछ ग्रामीणों को मुआवजा मिला है उनको नौकरी नहीं मिलने पर उनके द्वारा नौकरी नहीं तो जमीन नहीं का बात कहते हुए काफी विरोध किया गया था तो वहीं दूसरी ओर कुछ ग्रामीणों का बगैर मुआवजा दिए ही उनके जमीन की खुदाई किए थे जिसको लेकर के पूर्व में विरोध किया गया था इसके बाद सभी ग्रामीण अपने-अपने खेतों पर कृषि कार्य किया अभी गत दिन पुनः खड़ी फसल में जेसीबी आदि लगाकर खड़ी फसल को उखाड़ना शुरू किए थे जिसको लेकर के ग्रामीण काफी विरोध किया विरोध किए जाने के पश्चात खोदना बंद किया लेकिन इस दौरान सुरक्षा कर्मियों एवं संबंधित एल सीसी कंपनी के कर्मचारी एवं ग्रामीणों के बीच भी झड़प हुई
तब जाकर वर्तमान में खुदाई बंद है इसी मामले को लेकर के परसोडीकला के ग्रामीण कैबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल के अंबिकापुर निवास स्थान में कैबिनेट मंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्या सुनाएं तथा उनके साथ हो रहे दुर्व्यवहार को लेकर के अवगत कराएं हैं तब जाकर वर्तमान में खड़ी फसल पर जेसीबी चलाना बंद हुआ है।
प्रशासनिक अधिकारी नहीं लेते आवेदन अब टूट चुके हैं ग्रामीण
ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री से मुलाकात कर अपनी समस्या बताते हुए यह बताएं कि उनके बगैर मुआवजा लिए जमीन पर जबरन कंपनी के द्वारा नुकसान पहुंचा जाने हेतु खड़ी फसल पर जेसीबी चलाकर नष्ट किया जा रहा है ग्रामीणों ने कहा कि उक्त भूमि का आज तक हमें मुआवजा नहीं मिला है और ना ही हम मुआवजा लेना चाहते हैं संबंधित कंपनी के द्वारा बगैर ग्राम पंचायत प्रस्ताव के इस प्रकार के कार्य कर रहे हैं इसकी जानकारी जब प्रशासनिक अधिकारियों को उचित कार्यवाही किए जाने हेतु आवेदन देने के लिए जाते हैं तो उनके द्वारा साफ इनकार कर दिया जाता है ।
एजेंट कहते हैं प्रशासन हमें दे दिया है यह जमीन
ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि वहां कुछ एजेंट भी सक्रिय हैं जो ग्रामीणों को डरा धमका कर कहते हैं कि आप लोगों की जमीन अब प्रशासन एसईसीएल को अधिग्रहित कर दिए हैं आप लोगों का कोई हक नहीं है वही ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि एजेंटों के द्वारा कहा जाता है कि यदि जबरन करोगे तो सुरक्षा कर्मियों के द्वारा तुम्हें गोली मरवा दिया जाएगा आप लोग इस जीवन से ही नहीं संसार से अपना हाथ धो बैठोगे इस प्रकार के बयान दिए जाने के पश्चात अब ग्रामीण सहमे हुए हैं हालांकि ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि कैबिनेट मंत्री के पास मुलाकात किए जाने के बाद उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है कि ग्रामीणों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा हर वक्त उनके साथ रहेंगे जब तक सहमति नहीं बनेगी तब तक आगे कार्य नहीं करेंगे यह आश्वासन कैबिनेट मंत्री के द्वारा दिया गया है ।
परसोडीकला में हुई बड़ी सभा, बड़ा आंदोलन का संकेत,
प्राप्त जानकारी अनुसार इसी मामले को लेकर के गत दिन ग्रामीणों के बीच में विशाल सभा का आयोजन ग्राम परसोडी में किया गया था सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार जिस प्रकार से विशाल सभा पूरे गांव के लोग मिलकर किए थे जिसमें यह जानकारी आ रहा है कि यदि प्रशासन एवं सरकार उनके प्रति उचित कार्यवाही नहीं करती है तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा।