लखनपुर नगर पंचायत सामुदायिक भवन परिसर में मंगलवार, 9 सितंबर को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा री-केवाईसी एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के संबंध में शिविर आयोजित किया गया।शिविर में आंचलिक प्रमुख श्री बी. आर. रामाकृष्ण नायक ने खाताधारकों को संबोधित करते हुए बताया कि आरबीआई गाइडलाइन के अनुसार सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में री-केवाईसी आवश्यक है। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा व अटल पेंशन योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मात्र 436 रुपये में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति सुरक्षा बीमा से एक वर्ष के लिए 2 लाख रुपये का जीवन सुरक्षा लाभ मिलता है।शाखा प्रमुख श्री आलोक बेग ने भी योजनाओं का विस्तृत विवरण दिया। इस अवसर पर लगभग 100 खाताधारकों का री-केवाईसी किया गया और करीब 150 लोगों ने बीमा कराया।अंत में बैंक की ओर से उपस्थित खाताधारकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
लखनपुर नगर पंचायत सामुदायिक भवन परिसर में री-केवाईसी व बीमा शिविर का आयोजन
RELATED ARTICLES