अम्बिकापुर – लखनपुर नगर के तालाब में 12 सितंबर दिन शुक्रवार को सिंघाडा तोड़ने के दौरान डूबने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक राजेश राजभर पिता स्वर्गीय सुभाष राजभर उम्र लगभग 40 वर्ष ग्राम देवकली देवदास मऊ जिला उत्तर प्रदेश निवासी जो लखनपुर में रहकर सिंघाड़ा तोड़ने का कार्य करता था। 12 सितंबर दिन शुक्रवार की सुबह लगभग 11:30 सिंघाड़ा तोड़ने अपने साथियों के साथ तालाब के अंदर गया। सिंघाड़ा तोड़ने के दौरान अचानक मिर्गी आने पर वह पानी में डूब गया उसके साथियों के द्वारा उसे तालाब से बाहर निकाल कर लखनपुर अस्पताल उपचार हेतु लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया है। घटना की सूचना लखनपुर पुलिस को दी गई। वहीं लखनपुर पुलिस मर्ग कायम कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई कर शव का पोस्टमार्टम करा सुपुर्द किया है।तथा मामले की जांच की जा रही है। मृतक के साथियों के द्वारा बताया जा रहा है कि राजेश राजभर मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था।
तालाब में सिंघाड़ा तोड़ने के दौरान पानी में डूबने से 40 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत जांच में जुटी पुलिस
RELATED ARTICLES