Thursday, October 16, 2025
23.1 C
Delhi
Thursday, October 16, 2025
spot_img
HomeAmbikapurनिम्हा में जय सिंह कुरूम, समिति में लालजीत और राजेन्द्र करियाम,जमगला...

निम्हा में जय सिंह कुरूम, समिति में लालजीत और राजेन्द्र करियाम,जमगला समिति में सुखराज और बीडीसी श्रीमती रंजनी पैकरा,ने किया ध्वजारोहण

राजेश प्रसाद गुप्ताअंबिकापुर – आज पूरे भारतवर्ष में 79वें स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है इसी तारतम्य में आज लखनपुर विकासखंड के निम्हा ग्राम पंचायत के विभिन्न शासकीय भवनों में ग्राम पंचायत सरपंच जय सिंह कुरूम के द्वारा ध्वजारोहण किया गया वहीं धान खरीदी केंद्र निम्हा में समिति अध्यक्ष लालजीत एवं राजेंद्र करियाम, के द्वारा ध्वजारोहण की गई इस कार्यक्रम के दौरान समिति प्रबंधक बुधन राजवाड़े, पुनेश्वर राजवाड़े रोजगार सहायक मोटेलाल राजवाड़े, ग्राम पंचायत से पंचायत सचिव भीखम राजवाड़े सहित अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे, वहीं इसी प्रकार जमगला आदिम जाति सहकारी सेवा समिति मर्यादित में भी समिति अध्यक्ष सुखराज राजवाड़े , बीडीसी श्रीमती रंजनी पैकरा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया इस दौरान मदन राजवाड़े, पूर्वउपसरपंच सनी पैकरा,वरिष्ठ नागरिक दुहन सोनवानी, समिति प्रबंधक नासिर ,आरिफ, अभिषेक राजवाड़े, सहित कर्मचारी एवं गांव के अन्य किसान उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!