Thursday, October 16, 2025
23.1 C
Delhi
Thursday, October 16, 2025
spot_img
HomeChhattisgarhइंटकवेल निर्माण कार्य में भारी लेटलतीफी, निर्माण कार्य के कछुआ चाल से...

इंटकवेल निर्माण कार्य में भारी लेटलतीफी, निर्माण कार्य के कछुआ चाल से ग्रामीणों को वर्षों तक नहीं मिल पाएगी पानी

राजेश प्रसाद गुप्ता अंबिकापुर – भारत सरकार के द्वारा जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण के घर-घर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराए जाने हेतु प्रत्येक गांव में पानी टंकी पाइपलाइन विस्तार कर एवं नल कनेक्शन कार्य किया जा रहा है लेकिन अधिकारी एवं संबंधित जिम्मेदार इंजीनियर की लापरवाही के कारण लोगों तक यह सुविधा अब तत्काल मिल पाना असंभव सा लग रहा है ।

लखनपुर क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायत में बनी पानी टंकी कई गांव अधूरा, कई गांव में बनने के बाद लोगों को नहीं मिल रहा पानी

लखनपुर क्षेत्र के 74 ग्राम पंचायत जहां जल जीवन मिशन के तहत पानी टंकी पाइपलाइन विस्तार कार्य एवं नल कनेक्शन कार्य घर-घर किया जा रहा है लेकिन मात्र मिली जानकारी अनुसार 11 ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य पूर्ण होने की बात सामने आई है लेकिन इसमें से मात्र एक या दो ही गांव में लोगों को जल जीवन मिशन से पेयजल उपलब्ध हो पा रहा है तो वहीं कई ग्राम पंचायत का निर्माण कार्य अधूरा है वर्तमान में निर्माण कार्य भी कई जगहों पर ठप्प पड़ा हुआ है इसके बावजूद भी संबंधित जिम्मेदार कर्मचारियों के द्वारा ध्यान नहीं दिए जाने के कारण निर्माण कार्य में काफी लेट लतीफी होने से लोगों को अब जल जीवन मिशन से मिलने वाला लाभ नहीं मिल पाएगा ऐसा प्रतीत हो रहा है क्योंकि संबंधित जिम्मेदार अधिकारी की भारी लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

इंटकवेल निर्माण कार्य में काफी लेट लतीफी

छत्तीसगढ़ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड अंबिकापुर जिला सरगुजा के द्वारा पोड़ी खुर्द सलका समूह जल प्रदाय योजना अंतर्गत 12 एमएलडी का जल शोधन संयंत्र इंटकवेल एवं एमबीआर पांच नग निर्माण कार्य संबंधित निर्माण कार्य 8050.86 लाख की लागत से ठेकेदार पद्धति से निर्माण कार्य पोड़ीखुर्द में 24 /2/2024 से निर्माण कार्य प्रारंभ की गई है वर्तमान में निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है साल भर बीत जाने के बाद निर्माण कार्य काफी धीमी गति से चलने के कारण मात्र कुछ ही कार्य हुए हैं तथा वर्तमान में निर्माण कार्य बंद पड़ा हुआ है जिस गति से संबंधित निर्माण एजेंसी के द्वारा निर्माण कार्य किया जा रहा है ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि यदि इस गति से चला तो आने वाले 10 वर्षों में भी यह निर्माण कार्य पूर्ण नहीं होगा क्योंकि अधिकारी एवं ठेकेदार तथा संबंधित जिम्मेदार कर्मचारी की लापरवाही के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

यह निर्माण कार्य यदि पूर्ण नहीं होता है तो काफी क्षेत्र जो कि इस कार्य के हो जाने के पश्चात पेयजल उपलब्ध होगा उनको नहीं मिल पाएगी जिससे जल जीवन मिशन का लाभ क्षेत्र के ग्रामीणों को नहीं मिल पाएगा।

क्षेत्र के ग्रामीणों ने संबंधित मामले को जिला प्रशासन एवं संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि इस निर्माण कार्य को जल्द समय अवधि के भीतर कराया जाए ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके लापरवाही बरतने पर संबंधित ठेकेदार का टेंडर निरस्त कर अन्य ठेकेदार को नियम अनुसार टेंडर दिए जाने के पश्चात् निर्माण कार्य प्रारंभ की जाए जिससे कि इसका लाभ स्थानीय लोगों को मिल सके

इस संबंध में पीएचई विभाग के एसडीओ मुकेश कुमार गुप्ता के द्वारा बताया गया कि वर्तमान में उन्हें पेमेंट कुछ भी नहीं दिया गया है एनआईटी अप्रूव के बाद निर्माण कार्य चालू होता है बारिश के बाद निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!