Sunday, August 31, 2025
33.6 C
Delhi
Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeChhattisgarhसरगम फाउंडेशन के तत्वधान में मोहम्मद रफी जी के पुण्यतिधि उन्हें (पार्श)...

सरगम फाउंडेशन के तत्वधान में मोहम्मद रफी जी के पुण्यतिधि उन्हें (पार्श) स्थानीय गायक कलाकारों के माध्यम शानदार प्रस्तुति देकर किया याद

अंबिकापुर  मोहम्मद रफी के पुण्यतिथि पर स्थानीय कलाकारों का भव्य कार्यक्रम आयोजित इस दौरान सर्वप्रथम श्री गणेश जी का मंत्र पढ़कर मां सरस्वती की छाया चित्र में माल्यार्पण कर रफी जी की छाया चित्र में माल्यार्पण किया गया एवं उनकी याद में उनके ही नगमों को लोकल गायकों के द्वारा गायन किया गया साईं सरगम के प्रमुख शिवराज सिंह जिनके द्वारा आसपास के कलाकारों को प्रतिदिन रियाज कर कर उन्हें अच्छा प्लेटफार्म देने का काम उनके द्वारा लगातार किया जा रहा है भवहीं कैलाश चौधरी, राम नगेशिया,भूपेंद्र जायसवाल, रितेश दफ्तवार, नवनीत आज दिन गुरुवार नगर पंचायत लखनपुर में सरगम फाउंडेशन की तरफ से पार्श्व गायक को मोहम्मद रफी साहब की याद में उनकी पुण्यतिथि मानते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। जिसमें लखनपुर के गणमान्य एवं नागरिक उपस्थित रहे लखनपुर में पहली बार संगीत को प्रेमियों के लिए एक नया प्लेटफॉर्म भी दिखा जिसमें जो भी संगीत में रुचि रखते है ये साईं सरगम ग्रुप उन्हें एक मंच प्रदान करता है इसी उद्देश्य से साईं सरगम ग्रुप का निर्माण कराया गया है और उनकी याद में उनके लखनपुर के उभरते संगीत प्रेमियों के द्वारा उनके नगमों को सुनाया गया । गुप्ताजी  इनके द्वारा बहुत ही प्यारे नगमों को नगर के सभी श्रोतागण द्वारा सुना गया और कलाकारों के उत्साह वर्धन के लिए उन्हें पुरस्कृत भी किया गया ।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेानिवृत्ति विकासखंड शिक्षा अधिकारी सुरेश जयसवाल , शंकर सोनी ,दिनेश गुप्ता , दिनेश बारी,विद्यालय सागर चौधरी , दिनेश साहू ,रमेश जायसवाल , महफूज हैदर शहाबुद्दीन खान ,सचिन अग्रवाल,प्रदीप गुप्त,यतेंद्र पाण्डेय ,राजेंद्र जायसवालजी, शैलेंद्र गुप्त ,सुदामा सिंह देवराज सिंह ,अशोक पाण्डेय ,कुलदीप अग्रवाल ,लक्ष्मण रजवाड़े , संजीव वर्मा ,उमेश गुप्ता ,महेश नयार, अभिषेक गुप्ता ,अवधेश गुप्ता , संजय गुप्ता , महफूज खान ,गयासुद्दीन खान, उसत रजवाड़े ,हरि साहू ,आलोक गुप्ता,गोपाल यादव ,ललित गुप्ता ,प्रवीण ठाकुर , भानु जलतारे ,अविनाश ठाकुर, कांता पटेल, अंकुर बंसल, देवनारायण वैष्णव , मयंक रजवाड़े उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!