राजेश प्रसाद गुप्ताअंबिकापुर – विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर 9 अगस्त को सरपंच संघ लखनपुर के तत्वाधान में साक्षरता मिनी स्टेडियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्व आदिवासी दिवस को मनाने के लिए समाज के लोग बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए। अतिथि पूर्व जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव, रणविजय सिंह देव,सरपंच संघ के अध्यक्ष बनवारी राम आर्मो , गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अध्यक्ष इंद्रदेव सिंह उर्रे , सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष रघुवीर सूर्यवंशी, सुख साय पोर्ते, द्वारा संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव अंबेडकर, छत्तीसगढ़ महतारी,रानी दुर्गावती, शहिद वीर नारायण सिंह, विरसा मुंडा, के छाया चित्र के समक्ष दीप जलाकर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।इस अवसर पर समाज के लोगों ने पारंपरिक सामाजिक गीतों और डीजे के साथ-साथ लखनपुर नगर में एक रैली निकाली। रैली में शामिल लोगों ने आदिवासी संस्कृति और परंपराओं को प्रदर्शित करते हुए नृत्य और गीतों के माध्यम से अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। इस आयोजन में समाज की एकता, संस्कृति और परंपराओं का प्रदर्शन किया गया। यह रैली विभिन्न मार्ग होते हुए भारतीय स्टेट बैंक के पास पहुंचा जहां पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू सुरेश साहू के द्वारा रैली का स्वागत करते हुए जलपान की व्यवस्था की गई थी बाद इसके यह रैली अंबेडकर चौक पहुंचा जहां अंबेडकर जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर पूजा अर्चना के बाद रैली पुनः गुजरी चौक होते हुए लखनपुर प्रतीक्षा बस स्टैंड पहुंचा जहां पप्पू इरशाद, समीम खान, इमरान अंसारी, रुस्तम खान, जानिसार अख्तर, शेरा खान, इमरान हुसैन सहित अन्य लोगों के द्वारा रैली का स्वागत किया गया।साक्षरता मिनी स्टेडियम पहुंच रैली का समापन हुआ। जहां समाज की युवक युवतियां उनके द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम के दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने विश्व आदिवासी दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह दिवस आदिवासी समुदायों की संस्कृति, परंपराओं और योगदान को पहचानने और सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है। कार्यक्रम में सरपंच हरि लकड़ा, सुखसाय पोर्ते,प्रमोद सिंह, जय सिंह कुरुम, सोनसाय मझवार,प्रयाग सिंह, शैलेंद्र सिंह,विफल लकड़ा, सूरज सिंह पैकरा,राजेंद्र सिंह, कुश कुमार, विपिन सिंह,मन बहल मिंज सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समुदाय के लोग मौजूद रहे।
लखनपुर में धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस
RELATED ARTICLES