राजेश प्रसाद गुप्ताअंबिकापुर – भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय रायपुर के पत्रानुसार राज्य स्तरीय एडवेंचर का आयोजन जलकी, सिरपुर में किया गया है जो सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा पदेन कमिश्नर के निर्देशन में जिला सचिव उमेश गुर्जर व जिला प्रशिक्षण आयुक्त गोवर्धन सिंह के नेतृत्व में सूरजपुर से स्काउट, गाइड, रोवर रेंजर की 20 सदस्यीय टीम व दो प्रभारी अशोक दुबे और सुश्री कौशिल्या मलिक के साथ ट्रेन से रवाना हुई। इस कार्यक्रम में स्काउट गाइड व्यक्तित्व विकास के साथ सिरपुर के अनेक प्राकृतिक स्थलों का अध्ययन करेंगे। बता दें कि भारत स्काउट गाइड सूरजपुर के स्काउट गाइड , रोवर रेंजर की टीम 18 से 21 अगस्त तक चार दिवसीय राज्य स्तरीय एडवेंचर हाईक, व्यक्तित्व विकास एवं प्राकृतिक अध्ययन शिविर कार्यक्रम के लिए जलकी, सिरपुर के लिए रवाना हो गई है। जहां उन्होंने चार दिनों तक रहकर स्काउट गाईड के अनेक शैक्षिक गतिविधियों में शामिल होकर अपने अंदर अनेक जीवनोपयोगी क्षमताओं का विकास करेंगे। वहाँ स्काउट गाइड को अनेक प्राचीन स्थलों के साथ प्राकृतिक स्थलों का भी भ्रमण करायेंगे जिससे उनके ज्ञान में बढ़ोत्तरी होगी। भारत स्काउट गाईड सूरजपुर जिला सचिव उमेश गुर्जर ने बताया हमारे जिले से बीस स्काउट गाइड, रोवर रेंजर की टीम को जिनको आवश्यक निर्देश के साथ जलकी, सिरपुर के लिए रवाना किए हैं। इस कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भारत स्काउट गाईड सूरजपुर जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव रोवर लीडर (एचडब्ल्यूबी) ने बताया की राज्य स्तरीय एडवेंचर कार्यक्रम में सूरजपुर के सभी विकास खंडों के स्काउट गाइड शामिल हुए हैं जिनको सूरजपुर रोड रेल्वे स्टेशन में जिला पदाधिकारियों के द्वारा रवाना की गई साथ ही सभी प्रतिभागियों को अनुशासन में रहने व सभी गतिविधियों में शामिल रहने का निर्देश दिया गया है। इस कार्यक्रम दौरान भारत स्काउट गाइड जिला सचिव उमेश कुमार गुर्जर, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गोवर्धन सिंह ( स्काउट), कौशिल्या मलिक डीटीसी (गाईड), जिला मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार ध्रुव, ओड़गी ब्लॉक सचिव कुंजलाल यादव, भैयातन ब्लॉक सचिव अशोक दुबे, अनामिका भगत, सरिता गोस्वामी, चंद्रभवन सिंह कंवर एवं पालकगण उपस्थित रहे।
सूरजपुर टीम राज्य स्तरीय एडवेंचर हेतु जलकी रवाना, अन्य शैक्षिक गतिविधियों में भी होंगे शामिल
RELATED ARTICLES