राजेश प्रसाद गुप्ताअम्बिकापुर – कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज जनदर्शन का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर विलास भोसकर ने आम नागरिकों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याएं और मांगों को गंभीरता से सुना। जनदर्शन में बड़ी संख्या में आमजन अपनी व्यक्तिगत, पारिवारिक, भूमि संबंधी एवं शासकीय कार्यों से जुड़ी शिकायतों को लेकर पहुंचे थे।जनदर्शन में राजस्व विभाग से संबंधित फौती नामांतरण, बटवारा, त्रुटि सुधार, वन अधिकार पत्र, पीडीएस भवन, जन्म प्रमाण, जैसे कई मामलों को लेकर आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री भोसकर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित जांच और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।कलेक्टर विलास भोसकर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों की नियमित मॉनिटरिंग करें तथा समाधान की सूचना आवेदकों को समयसीमा में दें। उन्होंने कहा कि जनदर्शन आम जनता और प्रशासन के बीच संवाद का माध्यम है, जिससे शासन की योजनाओं और सेवाओं की पहुंच जन-जन तक सुनिश्चित की जा सके।इस दौरान जिला पंचायत सीईओ विनय कुमार अग्रवाल, अपर कलेक्टर सुनील नायक, अमृत लाल ध्रुव, रामसिंह ठाकुर, नगर निगम आयुक्त डी.एन. कश्यप सर्व एसडीएम सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।
कलेक्ट्रेट में आयोजित जनदर्शन में सुनी गईं आम नागरिकों की समस्याएं, कलेक्टर ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश
RELATED ARTICLES