ओमनारायण लखनपुर । शासन की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी एवं समाधान हेतु ग्राम निम्हा में जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश के पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री राजेश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।जन समस्या निवारण शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। शासन की विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई तथा उन्हें योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान कई हितग्राहियों को पर्यटन मंत्री अग्रवाल द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड,रामतिल मिनी किट सहित अन्य योजनाओं के हितग्राहियों को वितरण किए गए।

मंत्री अग्रवाल ने कहा, “शासन की मंशा है कि हर पात्र हितग्राही तक योजनाओं का लाभ समय पर पहुंचे। ग्रामीण अंचलों में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के निर्देश पर इस तरह के शिविर आयोजित कर समस्याओं का मौके पर ही समाधान करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आह्वान किया।
शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा सूचना एवं मार्गदर्शन के लिए स्टॉल भी लगाए गए, जहां ग्रामीणों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई।शिविर में राजस्व विभाग 116 जाति प्रमाण पत्र, 656 आय प्रमाण पत्र, 312 निवास प्रमाण एवं 8 किसानों को ऋण पुस्तिका का वितरण, उद्यान विभाग विभाग द्वारा किसानों को 800 नग पौधा का वितरण, कृषि विभाग द्वारा 20 किसानों को केसीसी एवं बीज मिनीकिट का वितरण किया गया। शिविर में मांग के 221, शिकायत 4 कुल 225 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों में मांग के 91 आवेदन एवं शिकायत के 1 कुल 92 आवेदन का शिविर स्थल पर निराकरण किया गया है एवं 133 शेष आवेदनों पर विभाग द्वारा समय-सीमा आवश्यक कार्यवाही कर निराकरण किया जाएगा।
शिविर में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष देवेन्द्र यादव, दिनेश साहू ,मण्डल अध्यक्ष दिनेश बारी,जनपद पंचायत लखनपुर के अध्यक्ष शशीकला सिंह, विक्रम सिंह, उपाध्यक्ष कमेश्वर राजवाड़े, जपद सदस्य रजनी पैकरा, राजेन्द्र सिंह,अमीत बारी, विधायक प्रतिनिधि राहुल अग्रवाल, कर्मेंद्र राजवाड़े , महेश्वर राजवाड़े,भज्जू सिंह, ग्राम पंचायत निम्हा के सरपंच जय सिंह कुरुम, परमेश्वर प्रजापति, प्रफुल्ल यादव , ओमनारायण , लालजीत पैकरा, सन्तोष यादव,अपर कलेक्टर सुनिल नायक, एसडीएम बनसिंह नेताम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व ग्रामीण जन उपस्थित थे।