ओमनारायण अम्बिकापुर – लखनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पोतका में सूर्यवंशी मंडली समिति द्वारा हर वर्ष की भति इस वर्ष भी श्री कृष्ण भगवान जी का प्रतिमा बैठकर विधि विधान से पूजा अर्चना किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच धनेश्वर पैकरा, सांसद प्रतिनिधि लालजीत पैकरा, सरपंच प्रतिनिधि अगस्त राम , ओमनारायण, उप सरपंच काशीराम , संतोष यादव, की उपस्थिति में कार्यक्रम की शुरुआत की गई मुख्य अतिथियों का फूल गुच्छ एवं गमछा देकर सम्मानित किया गया वहीं श्री कृष्ण भगवान जी का पुजा अर्चना करने के बाद बड़े धूमधाम के साथ गाजे बाजे डी जे से विसर्जन किया गयाइस दौरान सूर्यवंशी मंडली समिति के रामप्रसाद, सुरेश राम, शेष राम, परस राम, पदुम राम, छत्तर राम, रामनारायण, सहित विसर्जन में हजारों की संख्या में लोग शामिल रहें।
