अंबिकापुर– भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ प्रेमनगर का दो चरणों में जोन वार तीन दिवसीय द्वितीय सोपान शिविर का आयोजन सूरजपुर जिला शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा के आदेशानुसार, प्रेमनगर ब्लॉक सचिव अशफाक अली व ब्लॉक काउन्सलर कृष्ण कुमार ध्रुव के नेतृत्व में की गई। जिसमें विकास खंड के समस्त मा. शाला, हाई व हायर सेकेंडरी विद्यालय के स्काउट गाइड, रोवर रेंजर शामिल हुए। शिविर के समापन में मुख्य अतिथि के आसंदी में विराजमान थाना प्रभारी विराट बीसी, प्रेमनगर बीईओ प्रताप पैकरा, नवापारा प्राचार्य आलोक कुमार भट्ठाचार्य, बालक प्राचार्य रामफल पात्रे, एबीईओ सतीश साहू, बीपीओ रमेश कुमार जायसवाल, पीएम श्री प्राचार्य आर. बी. सिंह, विपिन कुमार पांडेय, कोटेया प्राचार्य लिनू मिंज व संकुल समन्वयक ब्लॉक अध्यक्ष पुष्पराज पांडेय शामिल रहे। शिविर का प्रारंभ ध्वज शिष्टाचार व समापन अतिथियों के उद्बोधन के साथ हुवा।
ज्ञात हो कि स्काउट गाइड ब्लॉक इकाई प्रेमनगर में जोन वार दो चरणों जिसके प्रथम चरण महंगई व उमेश्वरपुर एवं द्वितीय चरण चंदननगर, बालक प्रेमनगर व कोटेया में आयोजित की गई जिसमें स्काउट गाइड शामिल होकर स्काउटिंग के अनेक गुर सीखे। इस शिविर में स्काउट गाइड को ध्वज शिष्टाचार, अनुशासन, मार्च पास्ट, गांठे बनाना, सीटी के संकेत, प्राथमिक उपचार, प्रार्थना गीत, प्रतिज्ञा, नियम, झंडा गीत, कंपास, दिशा ज्ञान, नेतृत्व क्षमता, टीम वर्क जैसे अनेक पाठ्यक्रम व गतिविधियां कराई गई जिसको स्काउट गाइड अपने जीवन में अमल कर अपने लिए सफलता और आत्मनिर्भरता का मार्ग प्रशस्त करेंगे।
सफलता के लिए अनुशासन जरूरी:- विराट बीसी
कोटेया जोन में द्वितीय सोपान शिविर के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के आसंदी पर विराजमान थाना प्रभारी प्रेमनगर विराट बीसी व शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवापारा कला आलोक कुमार भट्ठाचार्य रहे। टीआई विराट बीसी ने अपने संबोधन में कहा कि स्काउट गाइड शिविर से व्यक्तित्व का विकास होता है। स्काउट गाइड पुलिस की टीम है जो आपातकाल समय देश के अंदर सेवा करते हैं। शिविर के द्वारा स्काउट गाइड के अंदर अनेक क्षमताओं का विकास होता है जिसके माध्यम से स्काउट गाइड समाज, परिवार और देश की सेवा में अपना योगदान देते हैं। आगे आलोक भट्ठचार्य ने स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए कहा इस संस्था में जुड़ने से अनेक गतिविधियों की जानकारी मिलती है जो हमारे जीवनपर्यंत उपयोगी होती है। इसके माध्यम से अनेक एडवेंचर शिविर में शामिल होने का अवसर मिलता है जहाँ स्काउट गाइड को आत्मनिर्भरता के अनेक गुर सिखाई जाती है।
समाज सेवा के लिए स्काउट शिविर महत्वपूर्ण:- प्रताप पैंकरा
बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रेमनगर जोन के समापन कार्यक्रम में मुख अतिथि के रूप में उपस्थित विकास खंड शिक्षा अधिकारी प्रताप पैकरा नें अपने संबोधन में कहा शिविर में शामिल होने के बाद स्काउट गाइड के अंदर आमूलचूल बदलाव नजर आती है। आगे श्री पैकरा ने कहा सफलता के लिए समय की महत्वता को समझना बहुत जरूरी है। स्काउट से समाज सेवा की भावना उत्पन्न होती है जिससे समाज में लगातार सेवा कार्य करते हैं।
इस दौरान तीनों जोन के प्रशिक्षण में महत्वपूर्ण योगदान स्काउट मास्टर राम बिहारी सिंह, चंद्रपाल लकड़ा, तेजदास, कमलेश सिंह, पंकज ठाकुर, मोहन नेताम, धीरज भारद्वाज, प्रवीण एक्का, दयाल सिन्हा, गोपाल सिंह, पीताम्बर सिंह, विराज खलखो, गाइड कैप्टन वैष्णव गुप्ता, मनीषा सर्पा, रीता बर्मन व देवेंद्र कुमारी का रहा।