राजेश प्रसाद गुप्ताअम्बिकापुर – छत्तीसगढ़ की रजत जयंती के अवसर पर नवीन महाविद्यालय लखनपुर में एक सप्ताह तक चले समारोह का समापन 12 सितंबर को महाविद्यालय सभागार में गरिमामयी वातावरण में हुआ।एक सप्ताह तक आयोजित हुए विविध कार्यक्रम5 सितंबर से प्रारंभ इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, शैक्षणिक प्रतियोगिताएँ एवं साहित्यिक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।
प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का हुआ सम्मान
समारोह में विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर विद्यार्थियों के चेहरे गर्व और उत्साह से खिल उठे।
अतिथियों ने दिया मार्गदर्शनअपने उद्बोधन में मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ने कहा—“विद्यार्थी देश का भविष्य हैं। उन्हें अपने लक्ष्य की ओर दृढ़ता और निष्ठा से बढ़ते हुए समाज व प्रदेश का नाम रोशन करना चाहिए।
”सांसद प्रतिनिधि बृज किशोर पांडे ने कहा—“छत्तीसगढ़ की संस्कृति और गौरवशाली परंपरा हमें प्रेरणा देती है। विद्यार्थी इन मूल्यों को आत्मसात कर जीवन में सफलता प्राप्त करें।
”प्राचार्य का संदेश प्राचार्य श्री श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों की प्रतिभा निखारने और आत्मविश्वास बढ़ाने का सशक्त माध्यम होते हैं।उत्साह और उल्लास का वातावरण रजत जयंती के इस समापन समारोह ने न केवल महाविद्यालय परिवार बल्कि संपूर्ण लखनपुर क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का वातावरण निर्मित किया।
समापन अवसर पर मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी, मंत्री प्रतिनिधि राकेश अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि बृज किशोर पांडे, राहुल अग्रवाल, यतेन्द्र पाण्डे, सचिन अग्रवाल क के प्राचार्य डॉ. एस.के. श्रीवास्तव ने की। डी पी साहू,मंच संचालन प्रेमचंद यादव, विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन श्रीमती बिंदु रानी सिंह, विभागाध्यक्ष वनस्पति शास्त्र विभाग ने किया। तथा प्राचार्य श्री डॉ एस के श्रीवास्तव विशेष रूप से उपस्थित रहे वही नवीन महाविद्यालय के कार्यक्रमम काफी संख्यान काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।