राजेश प्रसाद गुप्ताअंबिकापुर – ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि अधिकारियों के 9 सूत्रीय लंबित मांगों की पूर्ति हेतु छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर शासन के ध्यानाकर्षण हेतु 8 से 9 सितंबर को समस्त कृषि विभाग के अधिकारियों के द्वारा काली पट्टी लगाकर कार्य निष्पादन किए थे किंतु शासन के द्वारा कोई सुनवाई नहीं किए जाने के बाद आज दिनांक को लखनपुर के छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के ब्लॉक इकाई के पदाधिकारी के द्वारा लखनपुर तहसीलदार को ज्ञापन सौंप कर आज से ऑनलाइन कार्यों को बंद करने का निर्णय लिए हैं उनके द्वारा कहा गया कि 9 सूत्रीय मांग यदि पूर्ण नहीं होती है तो संसाधनों के अभाव में हम ऑनलाइन कार्य निष्पादन नहीं करेंगे।
ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का वेतन मां संशोधन 4300 ग्रेड पे, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि अधिकारियों के कार्यक्षेत्र का पुनर निर्धारण ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों का मासिक स्थाई भत्ता में वृद्धि ₹2500 करने हेतु, विभागीय कार्य संपादन हेतु ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं कृषि विकास अधिकारियों को मोबाइल इंटरनेट लैपटॉप स्टेशनरी आदि हेतु संसाधन भत्ता, विभागीय अमले की कमी के कारण अतिरिक्त प्रभार दिए जाने की स्थिति में सम्मानजनक अतिरिक्त क्षेत्र भत्ता, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पद नाम को संशोधित कर मध्य प्रदेश शासन के तर्ज पर कृषि विस्तार अधिकारी करने, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों एवं कृषि विस्तार अधिकारियों की ड्यूटी गैर विभागीय कार्यों में ना लगाने हेतु, आदान सामग्री का भंडारण सेवा सहकारी समितियां में करने अनुदान राशि के भुगतान हेतु डीबीटी प्राणी लागू करने के संबंध में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों से कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर, विगत कई वर्षों से लंबित पदोन्नति प्रक्रिया तत्काल प्रारंभ करने आदि का मांग रखा गया है।
