अंबिकापुर – उदयपुर वन विभाग की टीम के द्वारा डस्टर कार से साल लकड़ी का 10 नग चिरान जप्त किया गया,विदित हो कि विगत रात्रि लगभग 10.30 बजे ग्राम पंचायत पुटा में साल चिरान लकड़ी जप्त किया गया जानकारी के लिए बता दूं कि जब वन विभाग की टीम गस्ति पर निकली थी उसी दौरान एक डस्टर कार पुटा केदमा मुख्य मार्ग में संदिग्ध हालत में खड़ी मिली जिसके पश्चात गस्ति टीम ने जानकारी लेनी चाही उस उक्त दो युवक कार से निकल कर भागने लगे और जिसमें एक अन्य आरोपी को धर दबोचा गया।
गाड़ी के अंदर साल चिरान के 10 नग सिल्ली 0.308 घन मीटर कीमत लगभग 10 से 15 हजार लोड कर तस्करी के इरादे से अंबिकापुर ले जा रहे थे जांच में पाया गया कि गाड़ी क्रमांक सी.जी. 13 एक्स 9444 डस्टर कार सायर, कुदर बसवार के जंगल से उक्त लकड़ी लोड कर अंबिकापुर ले जा रहे थे गाड़ी मालिक देवेंद्र साय पिता मंगल साय मझवार निवासी ग्राम सुखरीभंडार का रहने वाला है
वन विभाग की टीम ने अवैध परवान के तहत मौका जांच एवं पंचनामा कर वन अधिनियम के तहत राज सात की प्रक्रिया के तहत कार्यवाही किया गया। इस कार्यवाही में प्रशिक्षु रेंजर विकास गुप्ता, प्रशिक्षु आर ओ डांडगांव अक्छ ऋषि पलक, प्रशिक्षु आर. ओ. सायर, प्रशिक्षु आर, ओ. उदयपुर,वन पाल बीत शर्मा अनीता मिंज,बीट गार्ड साहिश कपूर,राजेश राजवाड़े,अवधेश गोस्वामी, आर्मो सिंह, मौजूद रहे..
उदयपुर वन विभाग की टीम द्वारा 10 नग साल चिरान लकड़ी डस्टर कार से किया गया जप्त।
RELATED ARTICLES