Monday, September 29, 2025
33.9 C
Delhi
Monday, September 29, 2025
spot_img
HomeChhattisgarhनिम्हा सेजस स्कूल में किया गया सायकल वितरण

निम्हा सेजस स्कूल में किया गया सायकल वितरण

संवाद दाता/प्रफुल्ल यादव/लखनपुर –लखनपुर विकासखंड के सेजस स्कूल निम्हा में बीते दिन कक्षा नवमी की छात्राओं को निशुल्क सरस्वती साइकिल योजना के तहत मिलने वाली साइकिल का वितरण किया गया।छत्तीसगढ़ की सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निशुल्क साइकिल वितरण योजना संचालित है जिससे दूर दराज से पढ़ने वाले छात्राओं को स्कूल आने की सुविधा मिल सके इसके लिए राज्य सरकार द्वारा कक्षा नवमी के छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण की जाती है इसी कड़ी में सेजस स्कूल निम्हा में साइकिल वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में लखनपुर जनपद अध्यक्ष श्री कामेश्वर राजवाड़े विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष लखनपुर श्री दिनेश बारी उपस्थित रहे। मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी ने उद्बोधन में कहा कि राज्य सरकार बहुत सारी कल्याणकारी योजनाये चला रही है जिसमें प्रमुख है निःशुल्क सरस्वती साइकिल वितरण योजना जिसके तहत कक्षा नवमी के छात्राओं को साइकिल वितरण किया जाता है ताकि दूर दराज से स्कूल में आने वाली बेटियां पढ़ाई से वंचित न रहे और अपना भविष्य उज्ज्वल बना सके। इस दौरान कार्यक्रम निम्हा के सरपंच जय सिंह कुरूम और बीडीसी राजेंद्र करियाम,लालजीत पैकरा, कामेंद्र राजवाड़े,मुकेश ठाकुर परमेश्वर प्रजापति, सेजस प्रिंसिपल अरुण कुमार राय सहित स्टाफ गण छात्र-छात्राओं तथा ग्रामीण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!