Monday, October 13, 2025
31.2 C
Delhi
Monday, October 13, 2025
spot_img
HomeChhattisgarhबिंझिया समाज की संभागीय बैठक कुरुवा में हुई संपन्न,

बिंझिया समाज की संभागीय बैठक कुरुवा में हुई संपन्न,

नशा मुक्त,शिक्षा पर जोर, धर्मांतरण पर रोक, संगठन को बनाए मजबूत सहित अन्य विषयों के बारे में दिया गया जानकारी

लखनपुर।संवाद दाता–प्रफुल्ल यादव– अखिल भारतीय बिंझिया समाज की संभागीय बैठक एवं सम्मलेन जयनगर क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुरुवा में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव, हरदेव सिरदार ,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष देवनारायण( पटवारी ),राष्टीय प्रवक्ता विजय सिरदार,विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य श्रीमति नैन सिरदार , संभागीय अध्यक्ष बुझन राम ,संभागीय सदस्य शंकर गवटीया,अखिल भारतीय बिझिया समाज जयनगर क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष लाल बहादुर सिरदार ,क्षेत्र के संरक्षक तपेश्वर राम, बेचन राम, सपूरन राम, बंधू राम, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष करिमन राम, बसंत राम, क्षेत्रीय प्रवक्ता देवधन राम बिंझिया, सचिव शंभू राम सिरदार, सह सचिव राजेन्द्र गवटिया, सदस्य पलेश्वर, अमरनाथ गवंटिया, पातर साय, राम अवतार, क्षेत्र के बैगा केशर गवटिया,व अन्य अतिथियों को मंचासीन कराया गया तत्पश्चात् कार्यक्रम की शुरुवात माँ भारती एवं भगवान गोपाल राय बिंझिया जी के छायाचित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत फूल माला एवं बुके के द्वारा किया गया। संभागीय अध्यक्ष ने स्वागत भाषण दिया, समाज के नन्ही बच्चों द्बारा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया, तत्पश्चात् कार्यक्रम के प्रमुख एजेन्डा का वाचन किया गया, जिसमें( 1) नशा मुक्त समाज (2) व्यवसायिक शिक्षा व टेक्निकल शिक्षा के बारे गाईड लाईन (3)समाज में तेजी से फैल रहा वायरस धर्मांतरण पर रोक एवं इसके लिए कड़े कानून बनाने पर चर्चा( 4) जाति प्रमाण पत्र बनाने संबंधित जानकारी (5) बिंझिया आदिवासी की जाति जनगणना के संबंध में चर्चा । इन सभी विषयों पर मंचासीन अतिथियों ने एक एक कर मार्गदर्शन किया, जिसमें अतिथि राष्ट्रीय सचिव हरदेव सिरदार के द्वारा जाति प्रमाण पत्र की सूक्ष्म जानकारी, के बारे में एक एक बिंदु पर जानकारी दी,राष्ट्रीय प्रवक्ता विजय सिरदार के द्वारा संगठन को और मजबूत करने के बारे में जानकारी दिए देवनारायण के द्वारा अपनी संस्कार व समाज की परंपरा को समाज संरक्षित करने की बात कहा , सामाज से जिला सूरजपुर से जिला पंचायत क्षेत्र के कं 9 प्रेमनगर की जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नैन बिजय सिरदार ने अपने विषय रखते हुए कहा कि हमारा समाज हमारे बच्चों को अच्छा संस्कार दे ,व मृतक संस्कार पर भी समाज के समक्ष सुझाव रखे, इस अवसर पर मुख्य रूप से,सुरेश कुमार सिरदार ( जनपद सदस्य प्रतिनिधि ), जयाराम, रामप्रसाद , प्रकाश राम ( सरपंच ब्रह्मपुर ) मनोज सिरदार ( सरपंच रतनपुर ) चुनेश्वर प्रसाद ( सरपंच प्रतिनिधि कंदराई ) घांसी राम ,राम अवतार,हरी राम बिझिया, झुंझा राम प्रकाश राम, गणेश राम,छप्पन राम,लाल राम, ओम प्रकाश, हिमांचल,बीरचंद, उपेन्द्र देव, अजय, अमर साय,गीता राम, अजय कुमार ( पंच कुरुवा ) बलिंदर राम,मोहर साय,जीरो बाई,दिनेश कुमार,पिंटू राम,अमित कुमार,राम नन्दन, मनोज,बहादुर,देव कुमार,सोनू,विनोद,मोटू, रूप लाल, अर्जुन,बीर साय,रिंकू, रामधन,लक्ष्मी,सुमन,राजकुमारी, उमेश्वरी,पूनम,सरिता,प्रतिभा,खिरन, तेजपाल,विनोद कुमार,कृष्णापाल बिंझिया ,उपेंद्रदेव व जयनगर क्षेत्र के 50 ग्राम पंचायत के सागा समाज व पदाधिकारी सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए l मंच संचालन प्रदेश महामंत्री देवशरण सिंह बिंझिया एवं आभारव्यक्त सुरेश सिरदार ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!