राजेश प्रसाद गुप्ताअंबिकापुर – छत्तीसगढ़ राज्य वन विकास निगम लिमिटेड सरगुजा क्षेत्र के एकमात्र केंद्रीय रोपडी भदवाही वन क्षेत्र जहां वनों के विकास किए जाने हेतु छोटे पौधे तैयार किए जाते हैं वहीं भी तैयार किए जाने वाले स्थल से अन्य जगहों पर निलगिरी सहित सागौन पेड़ लगा हुआ है साथ ही इस परिसर पर घुसने से पूर्व गेट पर लिखा है कि बिना अनुमति प्रवेश वर्जित है लेकिन यह कडाई मात्र सूचना पटल पर जो गेट में लगा है वह कहीं पर दिखाई नही दे रहा है अंदर कई ऐसे नीलगिरी पेड़ की कटाई काफी समय से चल रही है कई पेड़ काट दिए है स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि उक्त परिसर में पौधों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु की गई फेंसिंग तार भी अव्यवस्थित है वही सागौन के पेड़ कटे होने की भी पूर्ण संभावना है यह कृत्य मात्र संबंधित जिम्मेदार कर्मचारियों के लापरवाही के कारण ही है
बिना अनुमति प्रवेश वर्जित वाले केंद्रीय रोपडी वन क्षेत्र से कई नीलगिरी पेड़ कट रहे केंद्रीय रोपड़ी केन्द्र भदवाही का है मामला
RELATED ARTICLES