राजेश प्रसाद गुप्ता अंबिकापुर – हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य दसाई करमा का आयोजन गुमगराकला क़े बाजार ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है मिली जानकारी अनुसार गुमगराकला में दसाई करमा का आयोजन का इंतजार काफी लोगों को पूरे साल भर रहता है इस वर्ष जिसका आयोजन शनिवार 25 अक्टूबर को बाजार ग्राउंड में किया जा रहा है इस आयोजन में जैनेंद्र सिंह, ज्ञान प्रसाद यादव, ओमप्रकाश साहू एवं ग्राम पंचायत के सरपंच श्रीमती कलावती एवं उपसरपंच श्रीमती गीता सिंह तथा सरपंच प्रतिनिधि शिव प्रताप उररे सहित समस्त ग्रामवासी के सहयोग से यह करमा का आयोजन किया जा रहा है।




























