Thursday, January 15, 2026
9.1 C
Delhi
Thursday, January 15, 2026
spot_img
HomeChhattisgarhसरगुजा की संस्कृति को बचाए रखना हम सब की कर्तव्य - जय...

सरगुजा की संस्कृति को बचाए रखना हम सब की कर्तव्य – जय सिंह कुरूम

अंबिकापुर– सरगुजा की आंचलिक एवं मुख्य नृत्य करमा का आयोजन ग्राम पंचायत ग्राम पंचायत निम्हा में सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष जय सिंह कुरूम के विशेष पहल से फुटबॉल ग्राउंड में पूरे ग्राम वासियों के सहयोग से आयोजित किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर सरपंच प्रतिनिधि सुखसाय पोर्ते एवं पूर्व सरपंच लोकनाथ तथा बीडीसी राजेंद्र करियाम के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ इस करमा प्रतियोगिता में 30 ग्राम पंचायत के प्रतिभागियों के द्वारा भाग लिया गया जिसमें पूरी सरगुजा के संस्कृति सभी प्रतिभागियों के द्वारा नृत्य के दौरान देखने को मिला इस कार्यक्रम में अच्छा प्रदर्शन करते हुए कवलगिरी केटीम प्रथम रहा वहीं दूसरा परसोडीकला एवं तृतीय स्थान निम्हा को मिला इस दौरान मुख्य अतिथियों के द्वारा प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 5000 एवं द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले को 4000 एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले को ₹3000 प्रदान किया गया वहीं सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार के तौर पर भी दी गई ।

इस दौरान ग्राम पंचायत निम्हा के सरपंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष जय सिंह कुरूम के द्वारा बताया गया कि सरगुजा का आंचलिक एवं मुख्य नृत्य करमा के संरक्षण किए जाने हेतु हमें लगातार कार्य करना है और यह सब का कर्तव्य भी है कि हमारी संस्कृति अनंत काल तक बना रहे जो हमारी संस्कृति है वह जल जंगल जमीन से पूर्ण रूप से जुड़ी हुई है यहां इस नृत्य से प्रकृति पूजा सहित सभी देवी देवताओं का गुणगान किया जाता है और हम लोगों की स्थानीय संस्कृति हमेशा से रही है कि हम प्रकृति को पूजने वाले लोग हैं क्योंकि हमें प्रकृति से ही सब कुछ मिलता है प्रकृति हमें सब कुछ सिखाती भी है इसलिए हमें अपने संस्कृति और जल जंगल जमीन के संरक्षण किए जाने के लिए हमारी परंपरा एवं नृत्यों को निरंतर बनाए रखने हेतु हम सभी इस पर कार्य करेंगे इस दौरान उपस्थित मुख्य अतिथियों के द्वारा भी संबोधन किया गया इस कार्यक्रम के दौरान पूर्व सरपंच धनेश्वर सिंह पैकरा सचिव विक्रम राजवाड़े सहित समस्त पंचगण एवं ग्रामवासी तथा नर्तक दल काफी संख्याओं में उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!