प्रफुल्ल यादव अंबिकापुर–पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय अम्बिकापुर में 15 दिसंबर को केंद्रीय विद्यालय संगठन का 62वाँ स्थापना दिवस तथा विद्यालय स्तरीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता अत्यंत हर्षोल्लास, अनुशासन एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित की गई। दोनों आयोजनों में विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अतिथियों की सक्रिय सहभागिता देखने को मिली, जिससे विद्यालय परिसर उत्साह और ऊर्जा से परिपूर्ण रहा।स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री रवि रंजन कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट, सीआरपीएफ 62वीं बटालियन रहे। श्री रवि रंजन द्वारा वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मशाल प्रज्ज्वलित कर किया गया।समारोह के दौरान विद्यार्थियों ने केंद्रीय विद्यालय संगठन का सामुदायिक गीत प्रस्तुत किया। स्वागत उद्बोधन में प्राचार्य महोदय ने संगठन की शैक्षिक परंपरा, उद्देश्यों एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

वरिष्ठ शिक्षक श्री विलियम सोरेंग ने केंद्रीय विद्यालय संगठन की स्थापना एवं देशभर में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में उसकी भूमिका पर विस्तार से जानकारी दी। इसके अतिरिक्त एक विद्यार्थी द्वारा दिया गया प्रभावशाली भाषण तथा प्राथमिक विभाग के विद्यार्थियों की छत्तीसगढ़ी नृत्य प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही।इसी क्रम में विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि श्री रवि रंजन कुमार, असिस्टेंट कमांडेंट, सीआरपीएफ 62वीं बटालियन रहे। खेल मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में रिले रेस, 100 व 200 मीटर दौड़, रस्साकस्सी, लंबी कूद एवं कबड्डी जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएँ कराई गईं। सभी गतिविधियाँ पूर्ण अनुशासन, निष्पक्षता एवं खेल भावना के साथ संपन्न हुईं।
आयोजन का सफल संचालन खेल शिक्षक श्री कॉसमोस कुजूर के नेतृत्व में, खेल प्रशिक्षकों श्री उमेश मंडले एवं श्री मेहंदी हसन के सहयोग से किया गया।दोनों अवसरों पर अतिथियों ने अपने प्रेरणादायी संबोधन में विद्यार्थियों को शिक्षा एवं खेल दोनों में संतुलन बनाए रखने, आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने तथा जीवन की चुनौतियों से सीख लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रमों का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। समग्र रूप से ये आयोजन विद्यार्थियों में संगठन के प्रति गौरव, अनुशासन, खेल भावना एवं सकारात्मक सोच को सुदृढ़ करने वाले सिद्ध हुए।



























