ओमनारायण। लखनपुर विकासखंड क्षेत्र ग्राम पंचायत पोतका में 75 किसानों को कृषि विभाग के द्वारा मसूर बीज एवं मिनीकिट का वितरण किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष कामेश्वर राजवाड़े एवं मंडल अध्यक्ष दिनेश बारी की उपस्थिति में निम्हा , पोतका, मुटकी, लैगा, खुटिया के किसानों को मसूर बीज एवं मिनीकिट का वितरण किया गया इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष लक्ष्मण साहू , सांसद प्रतिनिधि लालजीत पैकरा, जनपद सदस्य राजेंद्र सिंह करियम, कृषि विस्तार अधिकारी संजय प्रधान, कृषि मित्र श्यामलाल, सचिव भिखाम राजवाड़े, पूर्व सरपंच धनेश्वर पैकरा, सरपंच प्रतिनिधि अगस्त राम सिरदार, सन्तोष यादव सहित किसान उपस्थित रहें ।
कृषि विभाग के द्वारा ग्राम पोतका में 75 किसानों को मसूर बीज एवं मिनीकिट का किया वितरण
RELATED ARTICLES



























