Thursday, January 15, 2026
9.1 C
Delhi
Thursday, January 15, 2026
spot_img
HomeChhattisgarhपीसीबी फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, साल्ही टीम ने जीता खिताब

पीसीबी फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, साल्ही टीम ने जीता खिताब

राजेश प्रसाद गुप्ता अंबिकापुर – आरआरवीयूएनएल की सीएसआर पहल के तहत आयोजित द्वितीय पीसीबी फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन साल्ही खेल मैदान में हुआ। 11 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट में 16 टीमों के 240 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहित करना और फुटबॉल के प्रति रुचि बढ़ाना रहा। फाइनल मुकाबला साल्ही और मेन्ड्रा टीम के बीच खेला गया, जिसमें साल्ही टीम ने रोमांचक संघर्ष के बाद 3–2 से जीत दर्ज कर खिताब अपने नाम किया। निर्णायक गोल बालसाई ने दागा। विजेता साल्ही टीम को ₹61,000 की नकद राशि और पीसीबी ट्रॉफी प्रदान की गई, जबकि उपविजेता मेन्ड्रा टीम को ₹41,000 नकद पुरस्कार और रनर-अप ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। फाइनल मैच को देखने के लिए लगभग 1,000 दर्शक मैदान में मौजूद रहे।

घाटबर्रा, परसा, बासेन, शिवनगर, जनार्दनपुर, तारा और फतेहपुर सहित आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। मैच के बाद ग्राम साल्ही की बालिकाओं ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत कर समापन समारोह को और आकर्षक बनाया। खिलाड़ियों को ड्रेस और फुटबॉल किट भी वितरित की गईं।कार्यक्रम में मुकेश कुमार (चीफ ऑफ क्लस्टर, एईएल, सरगुजा), श्रीमती रैमुनिया करियाम (जिला पंचायत सदस्य), श्रवण वरकड़े (बीडीसी), राम द्विवेदी (क्लस्टर एचआर हेड, एईएल) और अमित तिवारी (साइट हेड, पीसीबी) सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। अतिथियों ने ग्रामीण युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और खेल कौशल के विकास के लिए इस पहल की सराहना की।

आयोजन के दौरान यह भी बताया गया कि भविष्य में टूर्नामेंट को जिला और राज्य स्तर तक विस्तारित करने की योजना है। साथ ही, सीएसआर के तहत स्थानीय बच्चों के लिए तीरंदाजी प्रशिक्षण शुरू किया गया है, ताकि ग्रामीण युवाओं को विभिन्न खेलों में आगे बढ़ने के अवसर मिल सकें। कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण और धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular

error: Content is protected !!