ओमनारायण – लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत निम्हा में पंचायत स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच संघ जिला अध्यक्ष एवं निम्हा सरपंच जय सिंह कुरूम की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस दौरान विभिन्न ग्राम पंचायत से आए 16 टिम के खिलाड़ियों के द्वारा फुटबॉल मैच खेला गया वहीं फाइनल मुकाबले में शिवपुर एवं निम्हा के बीच जबरदस्त मुकाबला रहा जिससे शिवपुर के खिलाड़ी विजयी रहे एवं उपविजेता निम्हा के फुटबॉल खिलाड़ी रहें प्रथम विजेता टीम को 12 हजार रुपये और उपविजेता टीम को 6500 सौ रुपये एवं सील्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया इस दौरान जनपद सदस्य राजेंद्र सिंह करियम, पोतका सरपंच प्रतिनिधि अगस्त राम सिरदार सहीत ग्रामवासी एवं पंचगण उपस्थित रहे।।
विकासखंड उदयपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत देवटिकरा के ग्राम रकेली में सद्भावना फुटबॉल प्रतियोगिता 2025-26 का आगाज होने जा रहा है, यह प्रतियोगिता पंचायत स्तरीय खेला जाएगा जिसमें 24 टीमें भाग ले सकेंगे, वहीं आयोजन कर्ता समिति ने इच्छुक टीमों को आमंत्रित किया है जिसमें आप दिए गए नंबरों पर संपर्क करके अपना जगह सुनिश्चित कर सकते हैं……….




























