ओमनारायण – सरगुजा जिले सहित संभाग भर में हो रही धान खरीदी में जमकर गड़बड़ी किया जा रहा है नियमों को ताक में रखकर समिति प्रबंधक के द्वारा तौल से ज्यादा मात्रा में किसानों से धान खरीदे जा रहे हैं जिससे सीधा नुकसान किसानों को हो रहा है इतना ही नहीं बिचौलियों के द्वारा बड़ी मात्रा में अवैध धान किसानों के नाम पर खपाया जा रहा हैवहीं 15 नवंबर से सरकार समर्थन मूल्य पर धान खरीदी कर रही है ताकि किसानों का धान का एक एक दाना खरीदा जा सके लेकिन सरगुजा जिले सहित संभाग में समिति प्रबंधकों के द्वारा अपनी मनमानी करते हुए नियम विरुद्ध तरीके से तौल से ज्यादा धान किसानों से ले रहे हैं जिससे किसान परेशान है । वहीं किसान खुद हमाली का काम कर रहे हैं वहीं आज तक धान का उठाव नहीं होने के कारण किसानों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है एवं धान समिति केंद्र निम्हा में कुछ ऐसा ही मामला देखने को मिला जहाँ किसानों से 40 किलो 800 ग्राम धान की खरीदी की जा रही है जबकि नियम से 40 किलो 700 ग्राम धान लिया जाना हैइस संबंध में समिति प्रबंधक से जानकारी पूछे जाने पर जवाब देने से मना किया गया।
धान खरीदी केंद्र निम्हा में धान उठाव नहीं होने से किसानों को हो रहा है परेशानी, वहीं किसान खुद कर रहे हैं हमाली का काम
RELATED ARTICLES



























