प्रफुल्ल यादव लखनपुर – थाना क्षेत्र के ग्राम कोरजा में बीते रात चोरों ने पीडीएस भवन का ताला तोड़कर 13 क्विंटल चना, 4 क्विंटल शक्कर और 7 क्विंटल चावल पार कर लिया है
चोरी गई राशन सामग्री की कुल कीमत लगभग ₹30,800 आंकी गई।
दुकानदार शिवनारायण सिंह ने लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराये हैं।
कोसगां, केवरा, कुंवरपुर में भी हो चुकी हैं ऐसी वारदातें। लखनपुर पुलिस जांच में जुटी, चोरों की तलाश जारी।



























